Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, May 15, 2025 3:40:14 AM

वीडियो देखें

घर से बाहर निकल सपनों को अपने मारकर वक्त ये विकराल है भविष्य का सवाल है

घर से बाहर निकल सपनों को अपने मारकर वक्त ये विकराल है भविष्य का सवाल है
_____________ से स्वतंत्र पत्रकार _____________ की रिपोर्ट

 

घर से बाहर निकल

सपनों को अपने मारकर

वक्त ये विकराल है

भविष्य का सवाल है

नौकरी को सोच मत

किस्मत को कोस मत

जाना तुझे है उस डगर

बिना किए अगर मगर

हुक्काम का है हुकम

कहना भी मत कि है जुलुम

बैठा लो अपने जेहन

रख जिंदगी इनको रेहन

चुपचाप करता रह सहन

मरेंगे तुमको झोंक कर

अग्निपथ, अग्निपथ अग्निपथ

 

कोशिशों में तू गला

सांचों में बस तू जा ढ़ला

न सोच न विचार कर

दिया है जो स्वीकार कर

अंध भक्त रह बना

रख तेरा सीना तना

संधान नमो का अचूक

होगी ना ज़रा सी चूक

जीवन है क्या ये सोच मत

बनाया तेरे लिए अनत

अग्निपथ….. अग्निपथ

 

तेरे लिए विशेष है

खिदमत में तेरे पेश है

कहते हैं जीवन व्यर्थ है

जिसका नहीं अर्थ है

बस यही तू याद रख

जिंदा रहता बस वही

जो सर्वथा समर्थ है

वो राजा है और रंक तू

फिर क्यूं सशंक तू

तू आदमी एक आम है

तेरे वोट का ही काम है

तू बस उलझ उलझ के मर,

न हक की अपने बात कर

जो राजा कहे तू मान ले

न व्यर्थ अपनी जान दे

तुझको बनाके अग्निवीर

कर दिया निर्माण पथ

अग्निपथ, अग्निपथ, अग्निपथ

 

इतिहास बदलता है युवा

गर काल ने उसको छुआ

महाकाल की शपथ

नहीं पियेंगे अब गरल

बैठेंगे नहीं हारकर

गलत का प्रतिकार कर

तनाशाही उखाड़ कर

नव नीड़ का निर्माण कर

विजय ध्वज को थामकर

राजपथ को जामकर

आज लें हम सब शपथ

नहीं सहेंगे अब कपट

उखाड़ फेंकेंगे कमल

अग्निपथ, अग्निपथ, अग्निपथ ……..

 

लेखक : सुधा मिश्रा प्रवक्ता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी .

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *