लावा सरदारगढ़,, हरिवंशीय कीर समाज की बैठक कीर समाज के चामुंडा माता मंदिर प्रांगण परिसर में राजसमंद कीर समाज के युवा जिलाध्यक्ष के सानिध्य में आयोजित होंगी! जिसमें मुख्य अतिथि कनीराम कीर और विशिष्ट अतिथि शंकर लाल कीर एवं कालूराम कीर उपस्थित रहेंगे! इस बैठक में समाज में विकास कार्यों के ऊपर चर्चा होंगी! एवं समाज में सामूहिक विवाह एवं समाज विकास के बारे में मंथन किया जाएगा! और राजसमंद जिले में राष्ट्रीय स्तरीय चिंतन महा युवा सम्मेलन आयोजित करने के लिए भी चर्चा की जाएगी और साथ में समाज विकास के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा और कीर समाज में सामाजिक कुरीतियों को त्यागने के ऊपर चर्चा की जाएगी साथ में लावा सरदारगढ़ में कीर समाज के चामुंडा माता मंदिर का नव निर्माण कार्य पुनः चालू करवाने के लिए निर्णय जाएगा एवं लावा सरदारगढ़ में कीर समाज की सराय नवनिर्माण का कार्य वापस चालू करने इसके बारे में विचार विमर्श किया जाएगा! यह जानकारी कीर समाज के प्रकाश चंद्र कीर ने दी है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






