Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, February 16, 2025 1:32:46 AM

वीडियो देखें

मत चूको योगी…

मत चूको योगी…

रिपोर्ट : राजेंद्र शर्मा

हमें तो फिक्र हो रही है। अपने योगी जी के ग्रह बहुत ठीक नहीं चल रहे हैं। कहीं ऐसा न हो कि अपने बाबा बुलडोजर पर सवार होकर, इसको-उसको मिट्टी में मिलाते ही रह जाएं और उधर गुजरात वाले भूपेंद्र भाई पटेल दिल्ली का हनुमान बनने की दौड़ में बाजी मार ले जाएं। बेशक, पटेल के राज में अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में, क्रिकेट मैच के दौरान पहले कई घंटे तक जैसे सिर्फ मोदी-मोदी हुई है, अभूतपूर्व थी। और वो पूरे मैदान पर मोदी जी का अभिवादन बटोरने वाला चक्कर, वो क्रिकेट के बल्लों से सजा हुआ रथ, ऐसा अभिनंदन तो किसी दूसरे बड़े से बड़े चक्रवर्ती सम्राट का भी नहीं हुआ होगा। आस्ट्रेलिया के पीएम ने जो इस सब के लिए धन्यभाग, धन्यभाग का जाप किया, सो ऊपर से। पर हम उसकी बात नहीं कर रहे हैं। और सिर्फ उसकी बात तो हम कर भी कैसे सकते हैं! पटेल साहब को रथ पर सारथी तक की जगह नहीं मिली और मोदी जी को मोदी जी की ही तस्वीर गिफ्ट भी की गयी, तो अमित शाह के पुत्र के कर कमलों से। यानी ईवेंट मैनेजमेंट के पटेल साहब सारे नंबर भी ले जाएं, पर योगी जी से बाजी थोड़े ही मार लेंगे।

 

पटेल के योगी जी से बाजी मारने का खतरा पैदा हो रहा है, क्योंकि पटेल की गुजरात विधानसभा ने बीबीसी की डॉक्यूमेंटरी के खिलाफ बाकायदा प्रस्ताव पास किया है। और सिर्फ प्रस्ताव ही पास नहीं किया है, बाकायदा मोदी की सरकार से बीबीसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है। सख्त यानी जो बिना किसी के मांगे आयकर का छापा पड़वाया गया था, कम से कम उससे ज्यादा सख्त। अब बताइए! योगी जी इधर-उधर बुलडोजर से घरों को मिट्टी में मिलाते ही रह गए और पटेल साहब की एसेंबली ने मोदी जी सरकार से, मोदी जी की बुराई करने के लिए, बीबीसी से सख्ती करने की मांग भी कर डाली। यानी इसका भी इंतजाम कि मोदी जी की ईडी, सीबीआइ आगे जो कार्रवाई करेंगे, पापुलर डिमांड पर होगी। इन्कम टैक्स वालों की कार्रवाई की आलोचना होने दी तो दी, अब बीबीसी के खिलाफ किसी कार्रवाई की आलोचना की इजाजत नहीं दी जाएगी। जो आलोचना करेगा, पब्लिक के खिलाफ यानी एंटीनेशनल माना जाएगा और यूएपीए में लंबा अंदर जाएगा।

बीबीसी वाले मामले में गुजराती पटेल साहब बाजी मार ले गए। इससे पहले कॉमन सिविल कोड के मामले में, उत्तराखंड वाले धामी बाबू मार ले गए थे। यूपी वाले योगी होकर भी इस तरह पिछड़ जाएं, यह तो हिंदू राष्ट्र के लिए अच्छी बात नहीं है। हिंदू-हृदय सम्राट न सही, पर योगी जी हिंदुत्व के पोस्टर बॉय तो शुरू से ही रहे हैं। पांच साल बाद कोई पटेल, कोई धामी, कोई बोम्मई ऐसे ही उन्हें पीछे छोड़ कर आगे निकल जाए, यह तो हिंदू-राष्ट्र के लिए अच्छा लक्षण नहीं है। खैर अभी भी वक्त है; पर यूपी के बाबा को भी अपनी रणनीति बदलनी होगी। मंदिर-मंदिर करना जरूरी है। बुलडोजर को अपना लोगो बनवाना और पूरी पार्टी में कमल के बाद, बुलडोजर को वैकल्पिक निशान मनवाना भी कोई छोटी बात नहीं है। काशी को नया नरेश दिलाना और भी अच्छा है। पर इतना सब काफी नहीं है। नये नरेश के शत्रुओं पर निरंतर प्रहार करते दीखना भी तो जरूरी है। योगी जी भी बीबीसी पर प्रहार का मौका चूक नहीं सकते हैं। पर सिर्फ कार्रवाई की मांग का प्रस्ताव काफी नहीं होगा। यूपी के बाबा को अब गुजरात के पटेल से आगे जाना होगा। लंदन पर टैंकों से चढ़ाई न सही, कम से कम बीबीसी के दफ्तर के लिए बुलडोजर तो भिजवाना ही होगा। और हां! कानपुर-वानपुर में जब भी अगला क्रिकेट मैच हो, उसमें मोदी जी की रथयात्रा का इंतजाम भी। मत चूको योगी!

 

व्यंग्यकार वरिष्ठ पत्रकार और ‘लोकलहर’ के संपादक हैं।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *