Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, April 19, 2025 7:17:09 PM

वीडियो देखें

अब स्वच्छ संसद

अब स्वच्छ संसद

रिपोर्ट : राजेन्द्र शर्मा

विपक्ष वाले भी गजब करते हैं। राहुल गांधी को जरा-सा संसद से बाहर क्या कर दिया गया, लगे और जोर-जोर से डैमोक्रेसी का मर्सिया पढऩे। उस पर इसका स्मार्ट उलाहना और कि राहुल गांधी ने जो-जो लंदन में कहा था, मोदी जी का राज वही-वही जम्बू द्वीपे, भारत खंडे में कर के दिखा रहा है। माइक बंद करने की बात कही, तो पूरी लोकसभा को ही म्यूट कर के दिखा दिया। मोदाणी पर बोलने नहीं देने की बात कही तो, संसद से बाहर ही करा दिया। अरे भाई संसद से बाहर ही तो किया है, जेल के अंदर तो नहीं किया है। मोदी जी को थैंक्यू नहीं देना है, तो न दो, पर कम से कम डैमोक्रेसी की मम्मी जी की बदनामी तो मत करो। वर्ना फिर मत कहना कि डैमोक्रेसी की मम्मी जी की मानहानि के लिए जेल कैसे हो गयी!

 

और हां! बाकी विपक्ष वालेे भी सुन लें, जो भी राहुल की तरह, डैमोक्रेसी की मम्मी की बदनामी करता पाया जाएगा, राहुल को तो फिर भी तीस दिन की मोहलत मिल गयी, सीधे मानहानि के लिए जेल जाएगा। इसे आखिरी चेतावनी समझा जाए और विपक्ष संभल जाए। चेतावनी राहुल को भी दी गयी थी। पहले चुप रहने को कहा, नहीं माना। फिर इस्तीफा मांगा, वह भी नहीं दिया। तब जाकर संसद से बाहर किया है और जेल तो अब तक नहीं भेजा गया है। विरोधी फिर भी हैरानी जता रहे हैं कि डैमोक्रेसी में ये कैसे हो गया! मोदी जी ने लाल किले वाले अपने पहले भाषण में ही वर्निंग दे दी थी — अब इंडिया को स्वच्छ करेंगे। बेचारे ने शुरूआत गांधी के हाथ में झाडू और खुले में दिशा-मैदान जाने वालों के लिए पुलिस के गैर-डंडे वाले हाथ में कैमरे थमाने से की थी, तो विरोधियों ने क्या समझा था कि स्वच्छता इतने पर ही रुकी रहेगी? अमृत काल में भी स्वच्छता गली-मुहल्लों-झाडिय़ों में ही अटकी रहेगी? अब संसद स्वच्छ होगी। बल्कि स्वच्छ होनी शुरू हो गयी है। अब तो जो भी बुरा देख-बोल, कर्कश शब्दों की गंदगी फैलाएगा, सस्पेंशन वगैरह कुछ नहीं, सीधे बाहर जाएगा।

 

और हां, सब एकदम नियमानुसार होगा। माफी की मांग, निष्कासन, जेेल, सब एकदम नियमानुसार होगा। नियम बदलने पड़े तो नियम भी बदले जाएंगे, पर सब होगा एकदम नियमानुसार। स्वच्छता मांगे नियम।

 

व्यंग्यकार वरिष्ठ पत्रकार और साप्ताहिक ‘लोकलहर’ के संपादक हैं।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *