भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने दाईवा इंटरनेशनल होल्डिंग्स इंक. द्वारा एम्बिट प्राइवेट लिमिटेड में कुछ शेयरधारिता या हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
प्रस्तावित संयोजन दाईवा इंटरनेशनल होल्डिंग्स इंक. द्वारा एम्बिट प्राइवेट लिमिटेड में कुछ शेयरधारिता के अधिग्रहण से संबंधित है जो कि प्राथमिक शेयरों की खरीद के साथ-साथ मौजूदा शेयरधारकों से द्वितीयक शेयरों की खरीद के भी माध्यम से संपन्न होगा।
अधिग्रहणकर्ता
दाईवा इंटरनेशनल होल्डिंग्स इंक. एक मध्यस्थ प्रबंधन होल्डिंग कंपनी है, जिसका निगमन जापान में किया गया है। इसकी स्थापना किसी घरेलू या विदेशी कंपनी में स्टॉक अथवा शेयर रखने और उसकी व्यावसायिक गतिविधियों को नियंत्रित एवं प्रबंधित करने के उद्देश्य से की गई थी।
लक्ष्य
एम्बिट प्राइवेट लिमिटेड एक निजी कंपनी है जिसका निगमन भारत में किया गया है और यह अनगिनत वित्तीय सेवाएं मुहैया कराती है। यह एक मर्चेंट बैंकर के रूप में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड में पंजीकृत है और इसकी विभिन्न सहायक कंपनियां उधार या कर्ज देने, स्टॉक ब्रोकिंग, डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट, अनुसंधान विश्लेषक, पोर्टफोलियो प्रबंधन, म्यूचुअल फंड का वितरण करने और फंड प्रबंधन सेवाएं मुहैया कराने में संलग्न हैं।
सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






