आम आदमी पार्टी ने अजमेर मे संभाग स्तरिय प्रदाधिकारियो व ब्लोक ईन्चार्ज की मीटिग आयोजित कि गई जिसकी अध्यक्षता दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा विधानसभा के विधायक मुकेश अहलावत ने की मुकेश अहलावत की ने कार्यकताओ को गाव गाव ढानी ढानी व शहर के वार्ड तक 21 आदमीयो की कमेठी बनाने का आव्हान किया भीलवाडा ब्लोक ईन्चार्ज धमेन्द्र शर्मा ने कार्यकताओ को सम्बोधित करते हुऐ बोला कि भाजपा ओर क्रोग्रेस ने राजस्थान मे भष्टाचार का बोलबाला कर दिया हे जिससे आम जन के काम नही हो रहे शाहपुरा ब्लोक ईन्चार्ज पुरण खठिक ने बताया कि दिल्ली मे सरकारी स्कुल वल्ड स्तर के बन सकते हे तो राजस्थान मे भाजपा क्रोग्रस की सरकारो ने अभी तक राजस्थान के स्कुलो को कियु नही सुधारा इस सभाग स्तरिय मीटिग मे भीलवाडा से लोकसभा अध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा,जिला सचिव प्रहलाद व्यास जिला उपाध्यक्ष भगवती लाल शर्मा, व्यापार प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष अशोक मुद्डा,जिला शोशल मीडिया ईन्चाज विकास शर्मा,ब्लोक ईन्चाज धमेन्द्र शर्मा,ब्लोक ईन्चाज अजय त्रिपाठी,वरिष्ट कार्यकता रोकेश पाल,वरिष्ट कार्यकता हेमेन्द्र सिह मेहता ,शाहपुरा ब्लोक ईन्चाज पुरण खठिक,ब्लोक ईन्चार्ज,मनीष अरतीया,ब्लोक ईन्चार्ज सद्दाम मन्सुरी,ब्लोक ईन्चार्ज भगत राम काबरा आदि कार्यकता मीटिग मे शामिल हुऐ
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






