रिपोर्ट : रियाज अहमद
रूपईडीहा बहराइच।रूपईडीहा पुलिस व एस एम बी की सैयुक्त टीम ने भारत नेपाल सीमा स्थित रूपईडीहा से 22 लाख की स्मैक के साथ एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है।प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा गठित पुलिस टीम चौकी इंचार्ज बाबागंज उ0नि0 रामगोविन्द वर्मा मय हमराह पुलिस बल व एसएसबी बल द्वारा चौरी कुटीया जाने वाले रास्ते बाबागंज के पास से एक अभियुक्त अनीश अहमद पुत्र जमील अहमद उम्र 30 वर्ष निवासी इमामगंज थाना खैरीघाट जनपद बहराइच को 42.70 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया एवं बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त अनीस अहमद उपरोक्त को पेशी हेतु माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया।तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में रूपईडीहा पुलिस की तरफ से उ0नि0 रामगोविन्द वर्मा चौकी इंचार्ज बाबागंज, का0 भरत यादव, का0 अनुज कुमार थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच तथा एस एस बी की तरफ से विप्लव कुमार घोष, मोहित कुमार, चन्द्र प्रताप सिंह, सैय्यद गुलाम मुर्तजा, शैलेन्द्र यादव, के0 गौतम, महेन्द्र कुमार, 42वीं बटालियन एसएसबी जवान शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






