- अपना हिस्सा लेकर पुलिस जुआ खेलने व खिलाने की छूट देने लगे तो आखिर कार्यवाही कैसे हो ?
बहराइच । पुलिस के ठंडे बस्ते में बंद है न जाने कितनी जांचे उनमे से एक है सानू पार्सल की मौत की जाँच आपको बता दें बीते 3 अक्टूबर को पुलिस टीम ने चुन्नन गोगा के बिस्किट के कारखाने पर छापेमारी कर 12 जुआरियों को पकड़ कर खूब पिटाई की थी जिससे कि एक जुआरी की मौत हो गई थी जिसकी जाँच का अब तक पता नहीं चल पाया है। उस वक्त बहराइच पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ल ने पुलिस टीम की खूब तारीफ की थी जबकि उसी टीम पर पैसे लेकर जुआ खिलाने के आरोप लगे थे
किन्तु पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण दोषियों के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है हालत ये है कि फिर से पुलिस की मिली भगत से देहात कोतवाली क्षेत्र में जुआ का अड्डा शुरू हो गया है । सूत्रों की मने तो तिकोनीबाग चौकी क्षेत्र के शेखदहीर गांव की एक बगिया में असलम लेंगड़ नाम के व्यक्ति ने जुए का अड्डा शुरू किया था किन्तु एक सप्ताह बाद हिस्सेदरी को लेकर मारपीट हो गई जिसके बाद फिर असलम ने मोहल्ला रायपुर राजा स्थित एक पुलिस विभाग के दरोगा के घर में जुआ खिलाना शुरू कर दिया जहाँ कल रात फिर हिस्सेदारी को लेकर मारपीट हो गई है । आपको बता दें की इन जुए के अड्डे पर व्यापारी से लेकर अपराधी तक जुआ खेलने आते है जिससे कि आए दिन अप्रिय घटना के होने का अंदेशा बना रहता है। बहराइच पुलिस अगर कार्यवाही करना चाहे तो चिन्हित लोगो के मोबाईल लोकेशन के जरिये जुए के अड्डे को तलाश सकती है और सभी जुए के अड्डे को बंद भी करवा सकती है लेकिन जब वही पुलिस अपना हिस्सा लेकर जुआ खेलने व खिलाने की छूट देने लगे तो आखिर कैसे हो कार्यवाही ?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






