- अज्ञात एफआईआर मे आधा दर्जन मुसलमानो को बनाया गया मुलजिम
- पूछताछ के लिए बुलाए गए एन्टी क्राइम के प्रदेश मीडिया प्रभारी की पहले की पिटाई,फिर जेल भेजा
बहराइच। जिले के थाना कैसरगंज क्षेत्र के सहजनी गांव मे दि 19-6-20 को गौकशी होने की एफआईआर अज्ञात लोगो के विरुद्ध राधेशयाम शुक्ल द्वारा दर्ज करायी गई। बताया जाता है कि गौकशी का मामला होने से पुलिस एक्टिव हुई और मुसलमानो की पकड़ धकड और पूछताछ शुरू की गयी। जिससे पूरा गांव दहशत जदा है।
इस प्रकरण मे जो पुलिसिया कार्यवाई सामने आयी,उससे अन्दाजा लगाया जा सकता है कि पूछताछ के लिए बुलाए गए किसान यूनियन के लीडर और एन्टी क्राइम संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी जाकिर अली से पूछताछ के दौरान दरोगा जी इतने नाराज हो गए कि उन्हे जमकर पीटा। इतना ही नही उन्हे और उनके भाई राजू उर्फ सद्दाम सहित छह लोगो को जेल भेज दिया। इसके अलावा दो लोगो की और तलाश जारी है।
थाना कैसरगंज पुलिस ने इस घटना की एफआईआर मु अ सं 297/20 धारा 3/5/8 गौ वध अधिनियम के तहत दर्ज किया है। इस बारे मे जब थानाध्यक्ष कैसरगंज से पूछा गया तो उन्होने कहा कि गाय कोई हिन्दू तो काटेगा नही। एक सवाल के जवाब मे उन्होने कहा कि इतना टाईट करने के बावजूद लोग नही मान रहे है।
मालूम हो कि उपरोक्त ग्राम के आखिरी छोर पर सरयू नदी के किनारे कुछ अवशेष पड़े देखे जाने पर यह एफआईआर दर्ज कराई गई है।
कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव दीनानाथ पांडेय एडवोकेट ने ईमानदार पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस प्रकरण की सीओ स्तर से जांच कराकर दोषियो के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






