रामपुर : नदना गांव के जंगल में बुधवार की सुबह जंगल में आग लग गई थी। नदना गांव के जंगल में कई मोर रहते हैं। जंगल में आग लगने से 1 मोर आग की चपेट में आ गया बाकी मोर वहां से भाग गए। लेकिन आग की चपेट में आने से मोर की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। साथ ही वन विभाग के अधिकारी पटवाई, शाहबाद और मिलक के पशु चिकित्सा अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार नंदना गांव के पास नाले के पास एक लिप्टस के बाग में आग लग गई थी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि मोर आग की लपटों को बर्दाश्त ना कर सका जिसके कारण मोर की मृत्यु हो गई। पटवाई शाहबाद और मिलक के पशु चिकित्सा अधिकारियों ने शव का पोस्टमार्टम किया। मोर की मौत का कारण की पुष्टि होने के बाद मृत मोर को नर्सरी में एक गड्ढा खोदकर दफन कर दिया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मोनिका शर्मा ने बताया मोर की मृत्यु आग के जलने से हुई। ग्राम प्रधान पति मोहर सिंह ने भी लिखकर दे दिया की मोर की मृत्यु जलने से हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






