हसिया व लाठी डंडे से हमला कर घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान बालिका समेत चार लोग घायल हो गए
बहराइच। जिले के थाना हरदी क्षेत्र के दहाव के माधवपुरवा में गुरुवार को सगे भाइयों में मकान के बंटवारे के विवाद में युवती ज्योति (19)पुत्री दशरथ की हसिया से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। मारपीट में श्रवण कुमार (22), शीला देवी (11) पुत्रगण दशरथ राजमंगल (40), राजमन (35) पुत्रगण जासे व दिव्या (16) पुत्री राजमन घायल हो गए।
बता दें कि एक पक्ष के राजमंगल, राजमन, राजदेव व दूसरे पक्ष के दशरथ, देवमन के बीच मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार को दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए। हसिया व लाठी डंडे चले। घटना की सूचना पाकर एएसपी रवींद्र कुमार सिंह सीओ शंकर प्रसाद यादव एसओ शिवानंद प्रसाद यादव समेत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा। एएसपी ने आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसओ ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया है।
*23 को होनी थी ज्योति की शादी*
मृतका ज्योति की मां अल्पना ने रोते हुए बताया कि बिटिया की शादी पड़ोस के बेलासपुर गांव निवासी दिनेश के साथ तय हुई थी। 23 मई को शादी होनी थी। घटना से दोनों परिवारों में मातम पसर गया।
*पुलिस के अनुसार*
थाना हरदी के ग्राम माधवपुरवा दा0 दहाव में जमीन के बटवारे के आपसी विवाद दशरथ यादव उम्र 49 वर्ष का अपने सगे
भाइयों राजमन व राजमगल पुत्रगण जासे यादव निवासी मधवपुरवा के साथ हो गया। उक्त विवाद में दशरथ यादव के पुत्री ज्योति उम्र 19 वर्ष के गले पर विपक्षीगणो द्वारा हँसिये से वार किया गया जिससे ज्योति यादव उपरोक्त की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। तहरीरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर अ0स0 135 / 20 धारा 302 / 323 / 324 / 504 / 452 भादवि0 पंजीकृत किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






