लबाबागंज-रुपैडिहा थानाक्षेत्र अंतर्गत बीते कल सनेही पुत्र बद्री निवासी गोडरिया थाना मोतीपुर जनपद बराइच के तहरीर सूचना के आधर पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 143/2020 धारा 498ए/304बी भादवि0 व ¾ डीपी एक्ट में नामित अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र बाके निवासी बस्तीगांव थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को आज दिनांक 30.04.2020 श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय कुशल नेतृत्व व प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 30.04.2020 समय 10.05 बजे सोटा बाबा बन चौकी जंगल के पास चोरी छुपे नेपाल भगाते समय गठित पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर अभियुक्त धर्मेन्द्र उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






