किसान यूनियन ने की मासिक बैठक, सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट : रियाज अहमद
बाबागंज बहराइच। भारतीय किसान यूनियन (भानू) ब्लॉक नवाबगंज इकाई के कार्यकर्ताओं की मासिक पंचायत ब्लाक मुख्यालय बाबागंज प्रांगण में संपन्न हुयी। जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष पतीराम चौधरी ने किया। बैठक में किसानों व आमजन की विभिन्न समस्याओं को लेकर 7 सूत्रीय एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी नवाबगंज को सौपा। जिसमें रेलवे स्टेशन बाबागंज को मुख्य स्टेशन बनाए जाने की मांग प्रमुख रही। आपको बताते चलें कि पूर्वोत्तर रेलवे बहराइच-रुपईडीहा रोड रेल प्रखंड मार्ग को बड़ी लाईन में बदलने का काम कर रहा है, लेकिन इस कार्य योजना में कई दशकों पुराने रेलवे स्टेशन बाबागंज का पुनरोद्धार शामिल नही है। जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों, शिक्षार्थियों, तथा व्यापारी वर्ग में काफी रोष व्याप्त है। ग्राम पंचायत जमुनहा नौबस्ता में सड़क निर्माण व इसी गांव में ग्राम प्रधान के द्वारा अमृत सरोवर तालाब से ईंटों को निकलवा कर खड़ंजा लगाया जाने की उच्च स्तरीय जांच कराकर सम्बन्धित दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी। वहीं रोडवेज बस के द्वारा बाबागंज से पैसेंजरों से अधिक किराया वसूले जाने की शिकायत के साथ, ग्राम अचाक पुरवा मौजा मिर्जापुर चहलवा में सड़कों पर जलभराव होने से, आवागमन में हो रहे बाधा से निजात दिलाने के लिये जर्जर नाली की सफाई व पूर्ण जल निकासी हेतु नाली निर्माण कराये जाने की मांग की है। इसके अलावा ग्राम पंचायत कल्याणपुर के बेलभरिया गावँ में नाली निर्माण न होने की वजह से सड़कों पर हो रहे जल भराव तथा विकास खंड अंतर्गत संचालित गौशाला के प्रबंधक व संबंधित अधिकारियों की अनदेखी तथा खाऊ कमाऊ नीति के चलते वर्तमान समय में क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सैकड़ो की संख्या में घूम रहे छुट्टा जानवरों को गौशाला में संरक्षित किये जाने की मांग करते हुए, सात सूत्रीय ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी राहुल कुमार पांडेय को सौपा। किसान पंचायत में संगठन के दर्जनों पदाधिकारी व किसान कार्यकर्ताओं में ललन प्रसाद फौजी, ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार रावत, रामसूरत, रामगोपाल, छेदीराम आर्य, कासिम खान, नीलम देवी, रानी देवी, मैकूलाल, सरोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






