रिपोर्ट : रियाज अहमद
बाबागंज बहराइच। लगातार हो रहे बारिश के चलते विकास खण्ड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मनपुर-सालारपुर का मजरा गावँ लक्ष्मनपुर पूरी तरीके से जलमग्न है। चारों तरफ से गांव तालाब में तब्दील हो गया है। लोग नरकीय हालात में जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। कई बार शिकायतें भी हुई, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। लोगों के घरों में तालाब का गंदा पानी घुस रहा है। जिसकी बदौलत तालाबों के जहरीले सांप घरों में घुस जाते हैं। ग्राम प्रधान शफी अहमद बताते हैं, कि समय से जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों ने गावँ में बरसाती जल निकासी की उचित व्यस्था नही कराई, तो कई पुराने व कच्चे मकानात धराशाही हो सकते हैं। वहीं जल भराव के कारण बीमारियां फैल रही हैं, तथा जहरीले सांप बिच्छू लोगों के घरों में घुस रहे हैं। यहां तक कि जानवर भी सुरक्षित नहीं है। अनीस, शब्बीर अहमद, इस्तेखार, सिराज, नईम, शरीफ, पाँचू, रहीश आदि दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय बहराइच को एक प्रार्थना पत्र भेज कर समस्या समाधान हेतु उचित कदम उठा कर जनहित में शीघ्र जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






