बहराइच। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार ने 12 मार्च 2020 के बाद विदेश से आने वाले सभी लोग मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्थापित इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 05252-232417 व मोबाइल नम्बर 9369842855 व 8881324365 पर दिनांक 31 मार्च 2020 की साॅय 05ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से अवगत करा दें। यह भी स्पष्ट किया जाता है कि यदि विदेश से आये हुए किसी व्यक्ति द्वारा अपनी सूचना नहीं दी जाती है और इसके बाद उनमें कोरोना रोग के लक्षण पाये जाते हैं या अन्य व्यक्ति संक्रमण के शिकार होते हैं, तो उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






