बहराइच। हर तरफ फैली गन्दगी के कारण मच्छरों ने जीना दुश्वार किया है एक तरफ जहाँ कोरना का डर लॉकडाउन होने को मजबूर कर रहा है वाही घर में दुबककर बैठे लोग खाने पीने के साथ-साथ मच्छरों की चूमा-चाटी से भी काफी परेशान है. सवाल ये भी उठता है की अगर हम कोरोना से बचे तो डेंगू से कैसे बचें? छापी तस्वीर ग्राम जौहरा ब्लॉक चित्तौरा में फैली गंदगी की है एक ओर कोरोना वायरस लोग परेशान हैं तो वाही दूसरी ओर प्रशासन डेंगू को न्यावता देने में लगे है जबकि सरकार ने साफ सफाई के लिए खास नसीहत दी है वहीं ग्रामीण इलाकों में कचरा और गंदगी को देखा जा सकता है इस पर ना सफाई कर्मी ध्यान देते हैं और ना ग्राम प्रधान जिससे गांव में संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा दिखाई देता है गांव की गलियों में तथा तालाबों में बहुत गंदगी देखी जा सकती है इस पर सरकार को ग्राम प्रधान व सफाई कर्मियों को कड़े निर्देश देना चाहिए। क्योंकि ग्रामीण इलाकों में नालियों की भी सफाई लंबे समय से नहीं की जा रही है इसलिए गंदगी मैं मच्छर ज्यादा होते हैं और संक्रमण फैलने का खतरा भी ज्यादा रहता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






