बलरामपुर : में बन रहे फायर स्टेशन भवन का निर्माण पांच वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो सका है। तहसील उतरौला के ग्राम बदलपुर चौखडिया में 451. 77 लाख रुपए की लागत से वर्ष 2015 में फायर स्टेशन का निर्माण शुरू हुआ था। निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने को है लेकिन फायर विभाग को भवन हस्तांतरित न होने से अधर में लटका हुआ है।
गर्मी के मौसम में क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। 28 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय बलरामपुर से दमकल की गाड़ी आते आते सब कुछ जलकर राख हो जाता है। क्षेत्रवासी मुन्ना बाबू कहते हैं कि तहसील क्षेत्र में फायर स्टेशन बनने पर आस जगी थी। लोगों को समय पर मदद मिलने से अग्निकांड की घटनाओं में क्षति कम होगी लेकिन पांच साल में फायर स्टेशन का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। निहाल खां बताते हैं कि फायर स्टेशन हो जाने से लोगों को आपदा से जल्द निजात मिल जायेगी। जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द ही फायर ब्रिगेड की सुविधा शुरू करानी चाहिए। अतीक अहमद का कहना है कि क्षेत्र में फायर स्टेशन की सुविधा हो जाने से क्षेत्रवासियों को इसका फायदा होगा। जहूर अहमद खां कहते हैं कि हैंडपंप से आग पर काबू पाने में परेशानी होती है। जिससे आगजनी के दौरान अधिक क्षति होती है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी अरुण कुमार गौड़ का कहना है कि फायर स्टेशन भवन का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






