गोंडा :में भारतीय स्टेट बैंक के सीएससी संचालक पर एक महिला ने खाते से दो लाख रुपये गलत तरीके से ट्रांसफर कराने का आरोप लगाया है। बीते 30 जनवरी को महिला बैंक खाते से पैसा निकालने गई तो उसमें पैसा न होने की बात सामने आई। महिला ने मामले में सीओ तरबगंज को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
प्रकरण भारतीय स्टेट बैंक के शाखा मंगुरा बाजार से लिंक सीएससी बक्सैला का है। थाना उमरी बेगमगंज के गंगरौली गांव निवासी राधेश्याम की पत्नी रंजना कुमारी ने एसबीआई मंगुराबाजार से लिंक सीएससी बक्सैला में खाता खुलवाया था। रंजना ने आरोप लगाया कि दो जनवरी 2017 को एसबीआई के बीसी सेंटर बक्सैला से तीन सौ रुपये निकाले थे। फिर 30 जनवरी को जब बैंक से पैसे निकालने गई तो कर्मचारी ने खाते में पैसे न होने की बात कही। रंजना ने बताया कि एसबीआई बेलसर के शाखा प्रबंधक ने खाते का स्टेटमेंट दिया तो पता चला कि 25 मई 2017 को ही खाते से दो लाख रुपये सीएससी संचालक ने अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए हैं। मामले की जानकारी होने पर रंजना ने शिवाकांत शुक्ल, अनुराग दूबे व ओपी दूबे पर आरोप लगाकर सीओ तरबगंज को तहरीर दी है।
एसबीआई मंगुरा बाजार के शाखा प्रबंधक एके त्रिवेदी का कहना है कि महिला खाताधारक ने ट्रांसफर वाउचर पर हस्ताक्षर कर दो लाख रुपये खाता संख्या 32792772024 में ट्रांसफर किये हैं। सीएससी बक्सेला शाखा से लिंक नहीं है। उसे बंद किया जा चुका है। सीओ महावीर सिंह ने बताया कि सीएससी संचालक पर कई और खाताधारकों ने जालसाजी का आरोप लगाया है। सीएससी संचालक फरार है। प्रकरण में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






