गोंडा :में शासन के निर्देश पर मंगलवार को जिले की चारों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिला स्तरीय आयोजन तहसील मनकापुर में डीएम डॉ. नितिन बंसल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जहां पर उनके साथ एसपी आरके नैय्यर और सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं और उनका निस्तारण किया। इस मौके पर गैर हाजिर अफसरों को डीएम ने चेतावनी दी। उन्होंने पड़ताल कराई कि सूचना के बाद भी कौन-कौन अफसर नहीं आए हैं।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम पूरे तेवर में दिखे। उन्होंने एफआईआर के बावजूद मसकनवा बाजार में अवैध रूप से संचालित अलशिफा पॉलीक्लीनिक को अब तक बन्द न किए जाने और विवेचना लम्बित रखने पर एसओ छपिया से जवाब तलब किया है। एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक को तत्काल सीज किया जाए। एसपी ने अगस्त 2019 में दर्ज हुए मुकदमे की विवेचना पूरी न होने पर एसओ से रिपोर्ट मांगी है।
इन्होंने की शिकायतें : हरिश्चन्द्र परसा उदयकर ने प्रार्थनापत्र देकर बताया कि ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा एक ही परिवार के कई लोगों को शौचालय की सहायता धनराशि दे दी गई है और कई वर्ष पुराने शौचालय को नया दिखाकर भुगतान कर दिया गया है। इस पर डीएम ने डीपीआरओ का जांच के निर्देश दिए हैं। रमेशचन्द्र जायसवाल ने बताया कि उसने एक निजी बैंक में एफडी की थी। जिसकी मियाद वर्ष 2018 में ही पूरी हो गई। बैंक उसे पैसे का भुगतान नहीं कर रहा है। इस पर डीएम ने एलडीएम को भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सम्पूर्ण समाधान दिवस में चकमार्ग व तालाबों पर भी अवैध कब्जे की कई शिकायतें प्राप्त हुईं। जिस पर डीएम ने एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के निर्देश एसडीएम व तहसीलदार को दिए हैं।
अफसरों को निर्देश दिए : सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने लम्बित शिकायतों की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि लम्बित शिकायतों का एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। लम्बित शिकायतों की समीक्षा में तहसील मनकापुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस से सम्बन्धित कुल 10 शिकायतें निस्तारण के लिए लम्बित पाईं गईं। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण सरसरी तौर न किया जाए बल्कि शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर उनका पक्ष जरूर जाना जाए। जिले में सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 102 शिकायतें प्राप्त हुईं।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम मनकापुर रमाकान्त वर्मा, तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान, डीडीओ रजत यादव, डीडी एग्रीकल्चर मुकुल तिवारी, जिला पंचायतराज अधिकारी घनश्याम सागर, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, डीआईओएस अनूप श्रीवास्तव, डीएसओ वीके महान, जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह, एलडीएम दशरथी बेहरा, एसडीओ वन विभाग एसपी सिंह, पीआरओ बृजानन्द सिंह रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






