बहराइच जिले :में हाईवे के घाघरा घाट रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार दोपहर एक युवक घायल व बेहोशी हालत में सड़क पर पड़ा था। यूपी डायल 112 की पुलिस टीम ने घायल को एम्बुलेंस से शहर स्थित मेडिकल कालेज में पहुंचाया। इलाज के बाद उसकी बेहोशी टूटी। युवक की जेब से मिले एक मोबाइल नम्बर से युवक की पहचान हो गई है।
जरवलरोड थाने के घाघराघाट रेलवे स्टेशन के पास बहराइच -लखनऊ हाईवे पर सड़क के किनारे मंगलवार दोपहर एक युवक घायलावस्था में पड़ा मिला, वह बेहोश था। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर यूपी डायल 112 की टीम पहुंची। एम्बुलेंस के जरिए घायल युवक को शहर स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा गया। चिकित्सकों के इलाज से उसे होश आया। युवक के सिर में चोट थी। घायल युवक के जेब में मिले कागज में एक मोबाइल नम्बर मिला। उस पर सम्पर्क किए जाने पर पंजाब के किसी कमल कुमार ने बताया कि जो हुलिया बताया जा रहा है। उस हुलिया का युवक पहले उनके यहां काम करता था।
उन्होंने एक नम्बर दिया, जिस पर सम्पर्क किए जाने पर घायल का फोटो मांगा गया। व्हाटसएप के जरिए फोटो पोस्ट किए जाने पर युवक की पहचान पंजाब प्रांत के फतेहगढ़ जिला व थाने के सरहिंद निवासी अजय कुमार पुत्र मंगलीराम के रूप में हुई है। युवक के भाई विजय कुमार ने बताया कि उनका भाई मानसिक रूप से कमजोर है। वह उसे लेने के लिए बहराइच रवाना हो रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






