श्रावस्ती: में तीन फरवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले सघन मिशन इन्द्र धनुष कार्यक्रम के तहत सोमवार को बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को लगन से कार्य करने की नसीहत दी गई।
सोमवार को भिनगा में टीकाकरण का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी यशु रुस्तगी ने कहा कि यदि अभियान में लापरवाही मिलती है तो सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने एएनएम एवं आशा को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करें। महिलाओं को अन्तरा इन्जेक्शन के बारे में विस्तार से बताएं।
उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारियो को निर्देश दिया कि कलस्टर बैठक के दौरान एएनएम और आशा को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करने केल लिए प्रेरित करें। जरूरतमंदों को परिवार नियोजन की सेवायें सुलभ करायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






