श्रावस्ती : में बाल विवाह के आरोप में दर्ज मुकदमे में लड़की व लड़के के माता के विरुद्ध चार्जशीट भेजी गयी जबकि दोनों पक्ष के पिता की मृत्यु हो चुकी है।
थाना इकौना ग्राम चिरैंधापुर निवासी रणविजय पुत्र ननकऊ पाठक (17) ने ग्राम पांडेयपुरवा के लक्ष्मनपुर गोड़पुरवा चौकी सेमरी तरहर थाना इकौना निवासी राम भुलावन की लड़की लक्ष्मी देवी (14) के साथ छह माह पूर्व विवाह मंदिर में कर लिया था। इसकी जानकारी होने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी इकौना थाने में बाल विवाह का मामला 14 जनवरी को दर्ज कराया था। विवेचक विद्या सागर पांडेय ने जांच में दोनों के बयान दर्ज किये। इसके बाद लड़की लक्ष्मी देवी की माता राजरानी व लड़का रणविजय पाठक के माता को आरोपित किया। विवेचनाधिकारी श्री पांडेय ने जिला प्रोवेशन अधिकारी को पत्र भेज कर लड़की की मां राजरानी की स्थिति काफी खराब होने की जानकारी दी। साथ ही उसकी देखभाल करने की जरूरत बताई। नाबालिग लक्ष्मी देवी के भविष्य के लिए उसे किसी संस्थान में पढाई लिखाई एवं देखभाल करने की बात बताई। लड़की की मां भिक्षा मांग कर गुजर बसर करती है। विवेचक ने बाल विवाह के आरोप में दोनों की माता को बनाया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






