बलरामपुर: में चोरी का आरोप लगाकर युवक को बंधक बना लिया। बाद में उसे पिकप गाड़ी में बांधकर घसीटा। युवक का शोर सुनकर ग्रामीणों ने उसे बचाया। ग्रामीणों ने पिकप चालक को पीटा भी। गंभीर रूप से घायल युवक को श्रावस्ती जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित मणिपुर बाजार में रविवार रात आठ बजे हुई है। पुलिस को घटना की जानकारी नहीं है। मणिपुर बाजार निवासी 23 वर्षीय नईम पुत्र ननकू ने बताया कि वह रविवार शाम वह बाजार में घरेलू सामान खरीदने गया था। रविवार को मणिपुर में साप्ताहिक बाजार लगता है। वहां दूरदराज बाजार के लोग दुकानें लगाते हैं। सिरसिया श्रावस्ती अंतर्गत सेमरा गांव निवासी एक व्यक्ति वहां दुकान लगाता है। उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया था। उसने मोबाइल फोन चोरी के संदेह में नईम को पकड़ लिया। उसे रात आठ बजे तक जबरिया दुकान में बैठाए रखा। सामान लादने के बाद उसे पिकप गाड़ी के पीछे बांध दिया। वह नईम को घसीटते हुए करीब सौ मीटर दूर ले गया। विनोहनी कला गांव के लोग शोर सुनकर सड़क की ओर दौड़ पड़े। युवक को पिकप से घसीटता देख चालक को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने चालक की जमकर पिटाई की। 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुला लिया और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि पुलिस ने पिकप सहित चालक को स्थानीय थाना के हवाले कर दिया था। गंभीर रूप से घायल नईम को परिवारीजन रात में ही सीएचसी सिरसिया ले गए। बाद में स्थिति नाजुक देकर नईम को श्रावस्ती जिला अस्पताल भेजा गया है। हर्रैया थाना के प्रभारी निरीक्षक राजितराम ने बताया कि घटना से संबंधित कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की छानबीन कराई जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






