बहराइच जिले : में कस्बे के चौक बाजार में अति व्यस्ततम चौक बाजार में चोरों ने तीन दुकानों में सेध लगाई। दो दुकानों में चोरी नहीं कर पाए। जबकि एक दुकान से चोर हजारों की सम्पत्ति उठा ले गए। सोमवार सुबह कारोबारियों को इसकी भनक लगी। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।
नानपारा कोतवाली के बाड़ा मोहल्ले निवासी शमीम अहमद पुत्र जमील अहमद की कस्बे के चौक बाजार में राजा मिर्ची के नाम से दुकान है। रविवार रात वह दुकान बंद कर घर चले गए। रविवार देर रात चोरों ने उनकी दुकान में सेंध लगाकर लगभग 75 हजार रुपए की सम्पत्ति चोरी कर ले गए। उनके बगल में पुरानी बाजार निवासी बनवारी लाल की पान की थोक दुकान व बगल में बाड़ा मोहल्ला निवासी नूर मोहम्मद उर्फ सिद्ध पुत्र तस्सदुक अली की गुड़़ की थोक दुकान है। इन दोनों दुकान में भी चोरों ने सेंध लगाई, किन्तु चोरी नहीं कर सके। सोमवार को सुबह लोगों ने इन दुकानों में सेंध लगी देखी, तो कारोबारियों को इसकी जानकारी हुई। पीड़ित कारोबारी ने चोरी की तहरीर कोतवाली में दी हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






