बहराइच जिले : में क्षेत्र में छुट्टा मवेशियों की वजह से किसान परेशान है यह छुट्टा मवेशी किसानों की फसल को चट कर रहे हैं, किसानों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन इन मवेशियों को पकड़कर गौशाला नहीं भेजा जा रहा है, बल्कि कई मवेशी ऐसे भी घूम रहे हैं जिनके कान में टैग भी लगा हुआ है।
फखरपुर ब्लॉक के रौदवपुर, टेंडवा महंत, सेमरी, गजाधरपुर टेंडवाअल्पी मिश्र सहित कई गांवों में आवारा मवेशियों का आतंक है। दर्जनों की संख्या में घूम रहे मवेशी जिस खेत में घुस जाते हैं, पूरी फसल चरकर नष्ट कर देते हैं। टेंडवाअल्पी मिश्र निवासी किसान ललित पाठक ने बताया की इन मवेशियों से गेहूं की फसल बचाने के लिए रात को खेतों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। रात में जब ठंड अधिक होती है लोग अपनी रजाई में दुबक कर सोते हैं, तब उन्हें इन छुट्टा मवेशियों से खेतों की रखवाली करनी होती है। क्षेत्र के अरविंद, तोताराम वर्मा, चंद्रशेखर चौधरी सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि इन छुट्टा मवेशियों को यदि गौशाला भेज दिया जाए, तो उनकी फसल सुरक्षित बच सकती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






