गोंडा : में प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई। विद्यालय में अध्यनरत कक्षा पांच की होनहार छात्रा सुप्रिया वर्मा ने अपनी हुनर व प्रतिभा का दम रविवार को दिल्ली में दिखाया।
दिल्ली में ओपन नेशनल गेम्स 2020 में सुप्रिया ने मयूर आसन में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। इससे पहले यह छात्रा सर्वाधिक समय चार मिनट पांच सेकंड मयूर आसन करके अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा चुकी है। प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मिश्र ने बताया दिल्ली में आयोजित गेम्स में विद्यालय की छात्रा सुप्रिया वर्मा ने प्रतिभाग किया। फाइनल राउंड में उसने तमिलनाडू की छात्रा आर निधान को पराजित करते हुए चार मिनट नौ सेकेंड में योगा के मयूर आसन में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।
कनाडा में भी बिखरेगी गांव की माटी का सुगंध : ओपन नेशनल गेम्स 2020 में सभी क्षेत्रों में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रतिभागियों को मई में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल चैंपियनशिप कनाडा में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। सुप्रिया वर्मा भी कनाडा में होने वाले प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






