बहराइच जिले : में भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की रुपईडीहा बॉर्डर आउट पोस्ट पर तैनात जवानों ने शनिवार रात तस्कर के चंगुल से एक नेपाली किशोरी को मुक्त कराया है। किशोरी को मुम्बई ले जाया जा रहा था। सशस्त्र सीमा बल 42वीं बटालियन मुख्यालय अगैया के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात को रुपईडीहा की बार्डर आउट पोस्ट पर तैनात सिपाहियों ने रिक्शे पर लड़की के साथ आ रहे एक युवक को शक के आधार पर रोका। पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब न दे पाने व घबराने पर इसकी सूचना चौकी प्रभारी सहायक कमांडेंट लालजी गरवा को दी गई। चौकी प्रभारी ने सीमा पर सक्रिय देहात एनजीओ के देवेश अवस्थी व हसन फिरोज को बुलाया। देवेश अवस्थी ने युवक व लड़की से नेपाली भाषा में गहन पूछताछ की। जिस पर लड़की ने अपना नाम व पता जानकी ठाकुरी पुत्र पारस बहादुर साई ग्राम पल्टाडा चमुंडा नगर पालिका वार्ड नम्बर 1 जिला दैलक नेपाल बताया। लड़की ने बताया कि युवक नेपाल से भारत मुम्बई शादी के लिए ले जा रहा है। जो कि साफ नहीं हो पाया। युवक से पूछताछ करने पर बताया कि वो पंजाब के पटियाला में काम करने और इस युवती से शादी करने के लिए साथ ले जा रहा है। दोनों की बातें आपस में मेल नहीं खा रही थीं। जिस पर मानव तस्करी की शंका और भी पक्की हो गई। इस आधार पर किशोरी को संरक्षण में लेकर एनजीओ नेपाल शक्ति समूह के सुपुर्द कर दिया। आरोपी को नेपाल के सुर्खेत जिले के सागर सोनार को नेपाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






