उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शबनम सिद्दीकी की रिपोर्ट
बलरामपुर : बुधवार को एसएसबी 9वीं की कोयलाबास चौकी के जवानों ने चेकिंग अभियान में दो नेपाली व्यक्तियों को भारत में सीमा से ज्यादा नेपाली करेंसी के साथ पकड़ा गया। कमांडर लक्ष्मी शंकर मीणा ने बताया कि टीम जरवा के पास गश्त के लिए निकली थी। नेपाल की तरफ से बाइक पर आ रहे चंद्ररोटा कपिलवस्तु निवासी जमशेद दबान (32) पुत्र वसी अख्तर व बिशुनपुर कपिलवस्तु निवासी सफी मोहम्मद (24) पुत्र अबू बकर को जवानों ने रोका। तलाशी के दौरान सीमा से अधिक दो लाख 22 हजार रुपए नेपाली करेंसी को सीजकर कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






