बहराइच जिले : में खबरे कामकाज को निपटाने के लिए महज आज का ही समय बचा है। इसके बाद तीन दिनों तक बैंकों में ताले लटके रहेंगे। बैंक कर्मचारी यूनियन की ओर से 31 जनवरी व एक फरवरी को हड़ताल की घोषणा की गई है, जबकि दो फरवरी को रविवार रहेगा। ऐसे में तीन फरवरी को ही बैंक खुल सकेंगे। इस दौरान एटीएम भी खाली होने की पूरी उम्मीद है।
यूनाईटेड फेडरेशन ऑफ बैंक यूनियन की ओर से बैंक कर्मचारियों की वेतन पुनरीक्षण मांगों को लंबित रखे जाने के विरोध में दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की गई है। 31 जनवरी और एक फरवरी को घोषित हड़ताल को लेकर कर्मचारियों ने अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार व जिला मंत्री अफरोज आलम लारी ने बताया कि बैंकों में पांच दिवसीय कार्य व्यवस्था लागू करने के साथ ही नई पेंशन योजना को समाप्त करने समेत अन्य मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है, जिसके विरोध में दो दिवसीय हड़ताल की जा रही है। अगर सरकार ने मांगें पूरी नहीं की तो 11 से लेकर 13 मार्च तक तीन दिवसीय हड़ताल फिर से शुरू की जाएगी।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि हड़ताल में इलाहाबाद बैंक, इंडियन बैंक समेत अन्य बैंकों के कर्मचारी शामिल होंगे। उधर, बैंक कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए एलडीएम बलराम साहू ने सभी एटीएम को पूरी तरह से संचालित रखने के निर्देश दिए हैं। एलडीएम ने बताया कि एटीएम में कैश भरने वाली एजेंसियों को तीन दिनों तक लगातार नजर बनाए रखने का निर्देश जारी किया गया है, जिससे जनता को कैश की किल्लत से परेशान न होना पड़े।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






