बहराइच जिले : में अब तराई का सुरम्य आंचल एक बार फिर वैदिक संस्कृति के विस्तार व प्रचार-प्रसार का गवाह बनेगा। प्रदेश संस्कृत संस्थान के भाषा विभाग के तत्वावधान में यहां के मनोहारी वातावरण में वेदों की ऋचाएं गूजेंगी। देवीपाटन मंडल के बहराइच, श्रावस्ती व बलरामपुर जिलों में एक पौरोहित्य व योग प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन होने जा रहा है। गाेडा के वजीरगंज स्थित स्वामी विवेकानंद संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व मालवीय नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में केन्द्र का आगाज भी हो चुका है।
मंडल संयोजक डॉ देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि बहराइच के राजा बौंडी स्थित श्री जगज्जीतेश्वर संस्कृत उच्चतर माध्यिमक विद्यालय में 30 जनवरी व कैलाश नगर नई बस्ती स्थित श्रीमती दुलारी देवी रणजीत सिंह शिक्षण संस्थान में 31 जनवरी को योग का संचालन शुरू होगा। श्रावस्ती जिले के गिलौला स्थित सुभारती निगम संस्कृत विद्यापीठ गुरुकुल संस्कृत माध्यमिक विद्यालय को केन्द्र बनाया गया है। जिसका शुभारंभ 7 फरवरी को होगा। वहीं जिला मुख्यालय भिनगा स्थित एपीएम सनराइज पब्लिक स्कूल को बनाया गया है। जबकि बलरामपुर जिले में एकता माण्टेसरी स्कूल पुरनिया तालाब को केन्द्र बनाया गया है। जिसका उद्घाटन 3 फरवरी को होगा। योग केन्द्र नेशनल पब्लिक जूनियर हाई स्कूल शेखरपुर हरिहरगंज में 2 फरवरी को शुभारम्भ होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






