यूपी : के कई जिलों में मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहे और रुक-रुककर बारिश होती रही। वहीं, लखनऊ के आसपास जिलों में मंगलवार को भी बारिश की आशंका जताई थी लेकिन दिन में धूप निकली। बावजूद इसके नमी की वजह से तापमान ऊपर चढ़ा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से हवा में नमी बढ़ी है। बुधवार को गरज चमक के साथ बौछार पड़ने का पूर्वानुमान है।
आज से मौसम साफ रहेगा और कल सुबह के वक्त कुछ घंटे घना कोहरा छाने के आसार हैं। घना कोहरा तीन दिनों तक पड़ने का पूर्वानुमान है। हालांकि आज भी कुछ जिलों पर छुटपुट बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन यह बहुत लंबे समय तक नहीं चलेगी। आज शाम से मैदानों में शीतलहर फिर से दस्तक देगी। इससे रात के तापमान में बड़ी गिरावट होगी, जबकि दिन में सर्दी का असर बढ़ेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






