गोंडा जिले : में शनिवार को पूरे जनपद में 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे धूमधाम से मनाया गया। सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाने के साथ ही मतदाता जागरूकता रैली तथा समारोह आयोजित किया। जिले भर में एक लाख से अधिक युवाओं को मतदान का संकल्प दिलाकर लोकतंत्र की शक्ति का संकल्प दिलाया गया। निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आयुक्त सभागार में देवीपाटन के आयुक्त महेन्द्र कुमार ने तथा कलेक्ट्रेट में डीएम डॉ. नितिन बंसल ने अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद नगर के गुरूनानक चाौराहे से नारी ज्ञान स्थली महाविद्यालय तक रैली निकली। कालेज में छात्राओं की ओर से बनाई गई मतदाता जागरूकता सम्बन्धी पेन्टिंग्स तथा रंगोली का अवलोकन किया तथा महाविद्यालय में ही लगाए गए हस्ताक्षर बोर्ड पर साइन करके मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
अनाम संस्था के कलाकारों व महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा नाटकों एवं गीतों की प्रस्तुुति के माध्यम से मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आयुक्त ने छात्राओं के साथ ही लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान निर्वाचन कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले जिले के 07 अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया।
बेहतर मैनेजमेन्ट के लिए तत्कालीन सीडीओ आशीष कुमार, यातायात प्रबंधन के लिए तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट वर्तमान एडीएम राकेश सिंह, सी. विजिल एप के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उपनिदेशक कृषि डॉ. मुकुल तिवारी, ईटीपीबीएस प्रबन्ध के लिए जिला कृषि अधिकारी जेेपी यादव, मीडिया प्रमाणन एवं बेहतर कवरेज के लिए जिला सूचना कार्यालय के अरूण सिंह, विकास भवन पीडी के स्टेनो लाल बचन तथा निर्वाचन कार्यालय के कम्प्यूटर आपरेटर नफीस को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
नेहरु युवा केन्द्र गोंडा से आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस जागरूकता कार्यक्रम श्री गाँधी इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी गोंडा में विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर राजेश द्विवेदी जी ने युवाओ को जागरुक किया। महराजा देवी बख्श सिंह इंटर कालेज बेलसर में जागरूकता कार्यक्रम प्रधानाचार्य अजीत सिंह के देखरेख में हुआ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






