गोंडा जिले : में छपिया थाना क्षेत्र के करनपुर बभनान कस्बे में शनिवार की शाम एक युवक पर तमंचे से फायर किया गया। इस घटना में पीड़ित युवक बाल-बाल बच गया। युवक ने एक नामजद अज्ञात सहित दो लोगों के विरुद्ध छपिया पुलिस को तहरीर दी है। बस्ती जनपद के पैकोलिया थाना क्षेत्र के पूरा पैकोलिया गांव निवासी झिंकू सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सागर सिंह ने छपिया पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह एक ट्रांसपोर्टर है। शनिवार की देर शाम बभनान आया था। जब वह छपिया थाना क्षेत्र के करनपुर चौराहे पर स्थित कलावती सदन के पास पहुंचा था तभी अचानक छपिया थाना क्षेत्र के ढढौवा मेहनिया गांव निवासी दीपक शुक्ला ने अभद्रता करते हुए तमंचे से फायर झोंक दिया। किसी तरह से भागकर जान बचाई। फायर करने वाले के साथ कुछ उसके साथी भी थे। जो मौका पाकर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112 सहित प्रभारी निरीक्षक छपिया अटल बिहारी ठाकुर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक छपिया अटल बिहारी ठाकुर ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कराई जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






