बहराइच जिले : में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इंडो-नेपाल सीमा पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सघन तलाशी शुरू की गई। एसएसबी रुपईडीहा के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि देशविरोधी तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए सघन तलाशी शुरू की गई है। रुपईडीहा क्षेत्र में ग्रामीण अंचलों के रास्तों पर निगरानी के लिए नोमेंस लैंड पर टोलियां निरंतर भ्रमण कर रही हैं।
सहायक कमांडेंट एलके गरवा ने बताया कि नेपाल से भारत आने वाले राहगीरों, मालवाहक वाहनों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। उधर पुलिस महकमे ने सीमावर्ती नानपारा, नवाबगंज, रुपईडीहा, मोतीपुर, मुर्तिहा और सुजौली थाने की पुलिस को सजग किया है।
प्रभारी कमांडेंट ने बताया कि डाग स्क्वायड के जैक और जिगर डॉग द्वारा एसएसबी के जवान मादक और विस्फोटक पदार्थ की खोजबीन में जुटे हुए हैं। वहीं चोरी के सामान पर डाग स्क्वायड दस्ता द्वारा निगरानी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर विशेष सतर्कता बरतने के लिए थानों को निर्देश दिये गये हैं। सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में पुलिस को अलर्ट किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






