बहराइच जिले : महसी तहसील अंतर्गत आर्यावर्त बैंक रायपुर थैलिया राजीचौराहा में स्थित है। इस बैंक में 30 से अधिक गांवों के 70 हजार उपभोक्ता लेनदेन करते हैं। लेकिन बैंक में 15 दिनों से नेटवर्क नहीं है। नेटवर्क न होने से ग्रामीण लेनदेन नहीं कर पा रहे हैं। सोमवार को बैंक खुलने पर तमाम उपभोक्ता पहुंचे, लेकिन नेटवर्क फेल होने से लेनदेन नहीं हो सका। इस पर नाराज ग्रामीणों ने बैंक के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आर्यावर्त बैंक रायपुर थैलिया में 15 दिन से नेटवर्क खराब है। इससे उपभोक्ताओं का लेनदेन नहीं हो पा रहा है। उपभोक्ता इस ठंड में बैंक तक पहुंच रहे हैं, लेकिन लेनदेन न होने से वापस चले जाते हैं। इससे नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। इसके बाद ज्ञापन एलडीएम को भेजा।
बैंक में रुपये निकालने आए बहबुलिया निवासी संतोश शुक्ल और बांसगढ़ी निवासी शेषराज सिंह ने बताया कि कई दिनों से बैंक में लेनदेन नहीं हो रहा है। जिससे वह सभी लौट रहे हैं। बकैना निवासी धनीराम और सोनेलाल मिश्रा ने बताया कि 15 दिनों से नेटवर्क खराब है। लेकिन बैंक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में सभी लेनदेन नहीं कर पा रहे हैं। प्रदर्शन के बाद सभी ने नारेबाजी करते हुए एलडीएम बलराम साहू को पत्र भेजा।
प्रदर्शन के दौरान बरसाती, धर्मेंद्र सिंह, धीरू सिंह, सोनेलाल, राकेश मिश्र आदि मौजूद रहे। इस मामले में शाखा प्रबंधक जगदीश प्रसाद शुक्ल का कहना है कि नेटवर्क आ जा रहा है। इससे कार्य प्रभावित है। इस समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






