श्रावस्ती : थाना इकौना में आयोजित समाधान दिवस/ थाना दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी यशु रुस्तगी व एसपी अनूप सिंह ने की। समाधान दिवस में विकास खण्ड इकौना के ग्राम सेमगढ़ा निवासिनी चिंनगुड्डा पत्नी मुमताज अहमद ने बताया कि एक व्यक्ति अभद्र व्यवहार कर रहा है। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को कार्रवाई का आदेश दिया। भलुहिया दसौन्धी निवासी चन्द्रावती, जानकी, अरुण कुमार, चिचड़ी निवासी राजेश कुमार व रामपुर निवासी अमिरका ने अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। डीएम ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने कहा कि थाना दिवसो में प्राप्त सभी शिकायतो को शिकायत पंजिका में अवश्य दर्ज करें। साथ ही उन शिकायतों प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें। समाधान दिवस में तहसीलदार शिवध्यान पाण्डेय सहित पुलिस व राजस्व के अन्य कर्मी मौजूद रहे। इसी तरह से अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे ने थाना कोतवाली भिनगा में समाधान दिवस की अध्यक्षता की। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित पुलिस व राजस्व कर्मियों को मामलों के निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मामलों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से करें। जिससे फरियादी को बार-बार न दौड़ना पड़े। समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के लिए शनिवार को विभिन्न थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी गई। वहीं आला अफसरों ने समाधान दिवस का निरीक्षण कर निस्तारण की स्थिति देखी। इस मौके पर कोतवाल दद्दन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। लोगों की
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






