जिला गोंडा : स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अब डीएम के अपने सामने ब्लॉक की परफार्मेंस का प्रजेंटेशन कार्यक्रमवार देना होगा। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों में रुचि न लेने वाले कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय।
बैठक में जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर, मनकापुर, इटियाथोक, बेलसर तथा छपिया के प्रभारी चिकित्साधिकारियों की ओर से आशा बहुओं का भुगतान न किए जाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए कड़ी फटकार लगाई। एक सप्ताह के अंदर आशा बहुओं का भुगतान कराने के साथ रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने काम न करने वाली आशा बहुओं को चिह्नित करके उनकी सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।
समीक्षा में पता चला कि संस्थागत प्रसव में इटियाथोक, मनकापुर, मसकनवा, नवाबगंज, रूपईडीह की स्थिति सबसे खराब है। वहीं एचआईवी स्क्रीनिंग में बेलसर, मनकापुर, पंडरीकृपाल, काजीदेवर तथा तरबगंज की प्रगति सबसे खराब रही। हाई रिस्क प्रेग्नेंसी फॉलोअप में बभनजोत, मनकापुर, मसककनवा, काजीदेवर तथा तरबगंज की प्रगति खराब रही। स्वास्थ्य कार्यक्रमों में रुचि न लेने वाले ब्लॉकों पर तैनात बीसीपीएम व बीपीएम का नवीनीकरण बिना उनकी अनुमति के न किए जाने की चेतावनी दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






