जिला बहराइच : मेडिकल कॉलेज के 100 शैय्या मैटरनिटी विंग के प्रथम तल पर शुक्रवार को अपराह्न लगभग एक बजे पूर्वी छोर से एक लंगूर घुस गया जिससे मरीजों में अफरा-तफरी मच गई। जो मरीज व तीमारदार जहां पर बैठा था वहीं बैठा रह गया। हालांकि उसने कोई नुकसान नहीं किया। काफी देर बाद वह चला गया।
मरीजों व तीमारदारों के बीच से होकर गैलरी में होते हुए लेबर रूम के गेट तक पहुंच गया। हालांकि वहां गेट पर मौजूद एक महिला सुरक्षा कर्मी की वजह से लेबर रूम के अंदर नहीं जा पाया। लंगूर लगभग आधे घंटे तक वहीं पर बैठा रहा, लेकिन उसने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। इस दौरान उसे बाहर निकालने के लिए एक भी गार्ड नहीं पहुंचा। अस्पताल के जिम्मेदार भी नजर नहीं आए। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह काफी देर से बैठा है, लेकिन किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है।
सबसे अहम बात यह है कि छह मंजिला इस इमारत के रैम्प पर सुरक्षा की दृष्टि से इंतजाम बहुत ठीक नहीं हैं। विंग के चारों तरफ भारी संख्या में लंगूरों का जमावड़ा रहता है। लंगूर हमेशा तो अन्दर नहीं जाते, किन्तु शुक्रवार को एक लंगूर घुस आया। लोगों का कहना है कि यदि रैम्प की चहारदीवारी पर लोहे का जाल लगा दिया जाय, जो सुरक्षा भी रहेगी और लंगूर आदि भी नहीं घुस पाएंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






