गोंडा : एलबीएस में अतिरिक्त कक्षाएं चलाने के लिए जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में प्रदर्शन कर मुख्य नियंता को ज्ञापन सौंपा। महाविद्यालय से विद्यार्थी परिषद अनुरोध करता है कि जिन विषयों का पाठ्यक्रम नहीं कंप्लीट हुआ है उसके लिए अतिरिक्त कक्षाएं चलाई जाएं। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं 15 फरवरी से आरंभ हो रही हैं लेकिन अभी तक अधिकांश विषय का पाठ्यक्रम नहीं पूरा हुआ है। जिससे छात्र-छात्राओं के अंदर परीक्षा के प्रति एक भय बना है।
जिला संयोजक संजय यादव ने बताया कि हर वर्ष महाविद्यालय को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जाता है कि पाठ्यक्रम नहीं पूरा हुआ है लेकिन कॉलेज की तरफ से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
वह कॉलेज उपाध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि अगर अतिरिक्त कक्षाएं नहीं चलाएंगे तो हम परीक्षा का बहिष्कार करेंगे। इस अवसर पर जिला संयोजक शिवम पांडेय, कॉलेज महामंत्री अमर सैनी, जिला मीडिया प्रभारी अमन श्रीवास्तव, तहसील संयोजक राकेश निरंजन, अनुपम सिंह, राहुल दुबे, अमित, हर्षित आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






