बलरामपुर : ठगी के दो आरोपियों को तुलसीपुर थाने की पुलिस ने दबोच लिया है। दोनों के पास से 1.08 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। तुलसीपुर थाने में केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक वकील पांडेय ने गुरुवार को बताया कि दोनों ठग नई बाजार निवासी रोहित जायसवाल से रकम दोगुनी करने का झांसा देकर एक लाख दस हजार रुपये ठग कर फरार हो गए थे।
रोहित की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था। ठगों की तलाश के लिए एसपी देवरंजन वर्मा व एएसपी अरविंद मिश्र के निर्देश पर एसआई राज किशोर वर्मा, कांस्टेबिल गौरव शर्मा व सुशील पांडेय की टीम गठित की गई।
रोहित के मुताबिक आरोपियों की तलाश करते हुए पुलिस बहराइच जनपद के पयागपुर पहुंच गई और स्थानीय पुलिस से मदद लेकर दबिश डाला। मुखबिर की सूचना पर पौतारा मोड़ पयागपुर के पास दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी ननके शर्मा के पास से 58 हजार रुपये और रितिक उर्फ राजेश जायसवाल निवासी पयागपुर के पास से 50 हजार रुपये बरामद कर लिए गए। दोनों को तुलसीपुर थाने में लाकर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है, इसके बाद जेल भेज दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






