बहराइच। मालूम हो की जिला अस्पताल के अधिकतर पंखे बंद है गर्मी से मरीज सहित तीमारदार परेशान है। आपको बता दें की मरीजो के बेड पर बेडशीट तक फटी- नुची और गंदी देखी गई, एक महिला तो ऐसी भी दिखी जो हाथ में पर्चा लिए भटक रही थी और पूछ रही थी की दावा कहाँ मिलेगी। कुछ देर भटकने के बाद उसे पता चला कि सारी की सारी दवाएं बाहर की लिखी गई थी तो बुजुर्ग महिला कहने लगी की सरकार तो कहती है कि सारी दवाई मुफ्त मिलती है, फिर भी अस्पताल के डॉक्टर बाहर की दवा क्यूँ लिखते है? सरकारी योजनाएं आती तो है पर जनता को उसका लाभ नहीं मिल पाता। अब ऐसे में सोंचने की बात है कि बड़े बड़े मेडिकल कालेज बनवाने से क्या फायदा जब दवा तक सरकार मुहैया नहीं करा सकती?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






