Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, May 22, 2025 4:23:50 AM

वीडियो देखें

बहराइच। 9 हिताधिकारियों को वितरित किये गये मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना के चेक

बहराइच। 9 हिताधिकारियों को वितरित किये गये मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना के चेक
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

बहराइच। तहसील मिहींपुरवा मोतीपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना के तहत 09 हिताधिकारियों को धनराशि रू. 68,950=00 के चेकों के वितरण के साथ-साथ 19 लाभार्थियों को आवासीय भूमि पट्टा तथा 09 कृषकों को प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना के कार्ड का वितरण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कृषि उत्पादन मण्डी समिति, मिहींपुरवा अन्तर्गत मुख्यमंत्री कृषक दुर्धटना सहायता योजना के तहत ग्राम चैरवा पो. ककरहा निवासी अनिरूद्ध गुप्ता पुत्र फूलचन्द गुप्ता, अली हुसैन व सुभान पुत्र ओरी तथा श्याम लाल पुत्र बैजनाथ, ग्राम व पो. अन्टहवा निवासी हजारी, श्याम लाल, सियाराम व मोहन पुत्र राम आसरे तथा ग्राम व पो. निधिपुरवा निवासी अरूण कुमार पुत्र बिन्द्रा को कुल धनराशि रू. 68,950=00 के चेकों के वितरण किया गया। इसी प्रकार ग्राम भिउरा वीर घाट दाखिली मधवापुर के सूरज पुत्र पुत्तू व गुरावती पत्नी सरजू, चेतराम पुत्र मंगू व संगीता पत्नी चेतराम, परमेसुर पुत्र पुत्तू व फंतका पत्नी परमेसुर, बाबू लाल पुत्र पालेसर च शिव कुमारी पत्नी बाबू लाल, सन्तोष पुत्र लक्ष्मन व रीता देवी पत्नी सन्तोष, ठगे प्रसाद पुत्र जंगली व मनभवती पत्नी ठगे प्रसाद, उमेश पुत्र रामजी व ज्ञानमती पत्नी उमेश, प्रीतम पुत्र बसन्त व मीरा देवी पत्नी प्रीतम, चतुर्भुजी पुत्र बसन्त व मीरा पत्नी चतुर्भुजी, मंगू पुत्र पुत्तू व जानकी पत्नी मंगू, अशोक पुत्र राम सेवक व सुरसती पत्नी अशोक, राम प्रवेश पुत्र बल्ली व बिन्द्रावती पत्नी राम प्रवेश, सागर पुत्र परमेश्वर व सोनमती पत्नी सागर, पल्लू पुत्र परमेश्वर व बसन्ती पत्नी पल्लू, कमल पुत्र सरजू व कलावती पत्नी कमल, ढोड़े लोध पुत्र परमेश्वर व मायावती पत्नी ढोड़े लोध, कन्नू पुत्र सरजू व सुमन पत्नी कन्नू, नागेश्वरी पत्नी लक्ष्मन व विजय पुत्र लखन कुल 19 लाभार्थियों प्रत्येक को 0.0120 हेक्टेयर भूमि के आवासीय पट्टे का वितरण किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से ग्राम महबूब नगर निवासी प्रवेश कुमार पुत्र ओंकार नाथ, राम सहारे पुत्र. गया प्रसाद, शर्मा पुत्र रामसुमरन व अनुज कुमार पुत्र विजय कुमार, ग्राम हंसुलिया निवासी वीरेन्द्र कुमार पुत्र राधेश्याम, ग्राम भगड़िया निवासी विश्राम यादव पुत्र भीष्म पितामह, ग्राम कुड़वा निवासी राहुल कुमार पुत्र रामादल व ग्राम अयोध्यागाॅव निवासी पंकज कुमार पुत्र राम गोपाल व राम सागर पुत्र राम नरेश को प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना के कार्ड का वितरण किया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *