बहराइच। दिनांक 20 / 08 / 2019 को थानाध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह मय हमराह पुलिस टीम के साथ दौराने देखभाल क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था हेतु मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि अन्तरजनपदीय वाहन चोर 03 अदद चोरी की मोटर सायकिलों के साथ सवार होकर सेमगढा चौराहे की तरफ से बौण्डी की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर विश्वास कर मय मुखबिर व हमराही फोर्स के साथ हिकमत अमली से घेर घार कर सांईगांव से लगभग 01 किमी0 आगे 02 नफर अभियुक्तों को व 03 अदद चोरी की मोटर सायकिलो के साथ पकड़ लिया गया। एक वाहन चोर मौके से फरार हो गया। पकड़े गये वाहन चोरों के निशादेही पर 12 अदद चोरी की मोटर सायकिलें क्रमशः
1. UP32EX8150 स्प्लेन्डर प्रो 2. UP32DY6870 पैशन प्रो 3. UP32GS4385 स्प्लेन्डर प्रो 4. UP32CY5827 पैशन प्रो 5. UP32FJ9447 हीरो स्प्लेन्डर
6. UP32EP6017 स्प्लेन्डर प्रो 7. UP32EF3806 स्पेन्डर प्रो 8. UP32HV5883 हीरो स्पे०प्लस
9. UP32GD3485 हीरो होन्डा पैशन प्रो
10. UP32FJ4051 हीरो होन्डा सी डी डीलक्स
11. UP32DV9391 हीरो होन्डा शाइन
12. UP32JF6064 हीरो HF डीलक्स बरामद हुई जिसके सन्दर्भ मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 203 / 19 धारा 41 / 411 / 413 / 414 / 419 / 420 / 467 / 468 / 471 भा0द0वि0 थाना बौण्डी जनपद बहराइच के पंजीकृत किया गया।
*पूछताछ में पकड़े गये वाहन चोरो ने बताया कि वह लखनऊ से बाइक चोरी कर लाते थे तथा वाहन के कागजातों का हस्तान्तरण करने का झांसा देकर थाना क्षेत्र के गांव मे लोगो को बेच देते थे व किसी किसी वाहन का नंबर प्लेट भी बदल दिया करते थे। *
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1. कमलेश पुत्र रामनरेश मौर्या नि0 टिकुरी थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी
2. मोहनलाल पुत्र साधू नि0 सांईगांव थाना बौण्डी जनपद बहराइच
*फरार अभियक्त*
1. महेश पुत्र साधू नि0 साईगांव थाना बौण्डी जनपद बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






