बहराइच। एक जनपद-एक उत्पाद योजना अन्तर्गत जनपद के लिए चयनित गेहूॅ के डण्ठल से कलाकृति उत्पाद के सम्बन्ध में तकनीकी प्रशिक्षण, क्राफ्ट की बेसिक एवं एडवांस ट्रेनिंग के लिए इच्छुक व्यक्ति जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र बहराइच में 26 अगस्त 2019 तक अपने पूर्ण आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ऐसे मूल निवासी जिनकी आयु कम से कम 18 वर्ष और उन्होंने विगत 02 वर्षों में भारत सरकार/प्रदेश सरकार की अन्य किसी योजना में टूल किट का लाभ प्राप्त न किया हो आवेदन के लिए अर्ह होंगे। अभ्यर्थियों के लिए शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं है, अभ्यर्थी को पात्रता सम्बन्धी घोषण पत्र भी देना होगा तथा परिवार के किसी सदस्य को केवल एक बार ही योजना से आच्छादित किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






