बहराइच 17 अगस्त। 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कारागार बहराइच में निरुद्ध सिद्धदोष बंदी मुन्ना पुत्र मालती, जो कि जुर्माने के एवज में सजा काट रहे थे, का जुर्माना समाज सेवी संस्था मारवाड़ी युवा मंच द्वारा अदा कर दिये जाने पर बन्दी को कारागार से रिहा किया गया। इससे पूर्व जेल अधीक्षक अवनेन्द्र नाभ त्रिपाठी द्वारा जिला कारागार बहराइच के मुख्य गेट पर ध्वजारोहण किया गया तथा जिला कारागार में तैनात उप जेलर अखिलेश कुमार व जेल हेडवार्डर राज कुमार सिंह को उनकी सराहनीय सेवा के लिए महानिरीक्षक कारागार कमीशण्ड डिस्क (सिल्वर) व प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर निरुद्ध बंदियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर जेल अधीक्षक ने बंदियो को स्वतंत्रता दिवस की महत्ता बताते हुए उन्हें अनुशासित आचरण रखने व सकारात्मक विचारों का अनुसरण करने की सलाह दी। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कारागार में निरुद्ध बंदियों को मिष्ठान एवं बीमार बंदियो को फल का वितरण करने के साथ-साथ पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप जेलर एस.के. त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर जेलर वी.के. शुक्ल, चिकित्सक डा. अनिल कुमार वर्मा तथा कारागार के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व भी कारागार में पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। रक्षाबंधन पर्व पर लगभग 400 बहनों ने कारागार में निरुद्ध अपने बंदी भाईयों के हाथों पर राखी बांध कर शीघ्र ही कारागार से रिहा होने की प्रार्थना की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






