बहराइच। प्रदेश में रक्षा बन्धन के दिन नई परिपाटी के तहत बालकों तथा माता-पिता द्वारा जिम्मेदारी शपथ तथा बालिका सुरक्षा शपथ दिलाये जाने का शासन द्वारा निर्णय लिया गया है। स्वतन्त्रता दिवस, रक्षा बन्धन के पावन अवसर पर विद्यालयों, कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर ग्राम प्रधान व अन्य गणमान्य जनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरान्त उपस्थित जन-सामान्य द्वारा जिम्मेदारी कि शपथ ली जायेगी। शासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार यह प्रक्रिया सतत रूप से चलती रहे इसके दृष्टिगत प्रत्येक वर्ष गणतन्त्र दिवस, स्वतन्त्रता दिवस, रक्षा बन्धन एवं गाॅधी जयन्ती के पावन अवसर पर प्रदेश में नागरिकों द्वारा जिम्मेदारी की शपथ ग्रहण करने के निर्देश मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गये हैं। बालिका सुरक्षा शपथ हेतु बालकों को शपथ लेना है कि ‘‘भारत के जिम्मेदार नागरिक के रूप में, मैं शपथ लेता हूॅ कि सदैव बालिकाओं व महिलाओं का सम्मान करूंगा, और उनके अधिकारों की सुरक्षा करूॅगा। मैं प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से अपने कृत्यों, शब्दों तथा कर्मों से किसी बालिका या महिला के अधिकारों व मर्यादा का हनन नहीं होने दूॅगा। मैं शपथ लेता हूॅ कि मैं बालिकाओं व महिलाओं को उनके विकास के लिए समान अवसर प्रदान करने में अपना पूरा योगदान दूॅगा। इसी प्रकार माता एवं पिता को भी बालिका सुरक्षा की शपथ दिलायी जायेगी कि ‘‘भारत के जिम्मेदार नागरिक के रूप में शपथ लेता/लेती हूॅ कि मैं अपने बेटे और बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करूॅगा/करूॅगी। मैं अपने बच्चों को बचपन से ही जीवन के नैतिक मूल्य सिखाऊॅगा/सिखाऊॅगी और उन्हें सही और गलत का भेद बताऊॅगा/बताऊॅगी। जिस प्रकार मैं अपनी बेटी को स्वयं की सुरक्षा के लिए ध्यान रखने को कहता हूॅ/कहती हूॅ, उसी प्रकार मैं अपने बेटे को अनुशासन में रखते हुए उसकी भी दैनिक गतिविधियों को पूरा ध्यान रखूॅगा/रखूॅगी। जय हिन्द।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






