बहराइच। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य डा. शुचिता चतुर्वेदी 16 अगस्त, 2019 को प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पूर्वान्ह 10.00 बजे निरीक्षण भवन लो.नि.वि. पहुंचकर पूर्वान्ह 10.30 बजे जनपद में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित संस्थाओं का निरीक्षण करेगीं। यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश ने बताया कि सदस्य डा. चतुर्वेदी का अपरान्ह 02.30 बजे निरीक्षण कार्यक्रम एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बंध में उच्चाधिकारियों से विचार-विमर्श का कार्यक्रम प्रस्तावित है। अपरान्ह 03.00 बजे जिले के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ जिला स्तरीय अधिकारियों, जिला परिवीक्षा अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, पचांयत राज अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ-साथ सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के साथ वार्ता करेंगी। इसके अलावा सदस्य डा. चतुर्वेदी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देशित संचारी रोग नियंत्रण, बालिका सुरक्षा एवं स्कूल चलो अभियान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा भी की जायेगी। इसके उपरान्त अपरान्ह 04.00 बजे मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता के पश्चात् 04.30 बजे प्रस्थान का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






