Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, May 20, 2025 11:03:36 AM

वीडियो देखें

बच्चों द्वारा देश के प्रधानमंत्रियों का नाम क्रमवार बता देने पर गदगद हुए स्वास्थ्य सलाहकार

बच्चों द्वारा देश के प्रधानमंत्रियों का नाम क्रमवार बता देने पर गदगद हुए स्वास्थ्य सलाहकार

बहराइच 10 अगस्त। नीति आयोग के स्वास्थ्य सलाहकार आलोक कुमार ने शुक्रवार को प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बलहा व मेहरबाननगर, आॅगनबाड़ी केन्द्र बलहा प्रथम, स्वास्थ्य केन्द्र बढ़ैय्याकला व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चर्दा का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

विडियो देखे – सबसे खतरनाक नशे के कारोबार का खुलासा

स्वास्थ्य सलाहकार श्री कुमार ने बलहा विद्यालय परिसर में स्थापित आॅगनबाड़ी केन्द्र बलहा प्रथम का निरीक्षण करते हुए 06 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की तथा 04 बच्चों का अन्नप्राशन कराया। उन्होंने आॅगनबाड़ी केन्द्र पर स्थापित किये गये पोषण वाटिका का अवलोकन करते हुए रोपित किये गये औषधीय पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने आॅगनबाड़ी केन्द्र पर मौजूद बच्चों का वज़न करते हुए पंजिका में दर्ज उनके विवरण का मिलान किया तथा मौजूद महिलाओं से आॅगनबाड़ी केन्द्र द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने पोषाहार से तैयार किये गये लगभग 20 व्यंजनों का अवलोकन किया तथा इनमें प्रयुक्त किये गये इन्ग्रीडियन्स के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मौके पर मौजूद बाल विकास परियोजना अधिकारी विमला कुमारी से पूर्व में व अब की स्थिति में आ रहे अन्तर के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि कुपोषण की समस्या के समाधान के लिए लोगों को पोषण के बारे में जागरूक किया जाय ताकि लोग स्वयं से ही पोषण की अहमियत को समझें और अपने-अपने घरों पर ही नवजात बच्चों, गर्भवती व धात्री महिलाओं की बेहतर देखभाल कर सकें। आॅगनबाड़ी केन्द्र निरीक्षण के उपरान्त श्री कुमार ने प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बलहा का निरीक्षण करते हुए बच्चों के लर्निंग टैलेन्ट (सीखने की कला) को परखते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में कैसे सुधार आये, इसकी बाबत शिक्षक-शिक्षिकों से उनके विचार जाने और कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये। उन्होंने क्वालिटी शिक्षा पर विशेष ज़ोर देते हुए कहा कि आवश्यकतानुसार तकनीक का भी उपयोग किया जाय। यहाॅ पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये बाल संसद को भी स्वास्थ्य सलाहकार ने सराहा। श्री कुमार ने विद्यालय में स्थापित किये गये उद्यान का निरीक्षण कर शिक्षण स्टाफ तथा बच्चों के प्रयासों की सराहना तथा पौधरोपण महाकुम्भ के अवसर पर पौध भी रोपित किया। इसके उपरान्त स्वास्थ्य सलाहकार आलोक कुमार ने प्राथमिक विद्यालय मेहरबाननगर का निरीक्षण किया। यहाॅ पर बच्चों द्वारा क्रमवार देश के प्रधानमंत्रियों के नाम बता देने पर श्री कुमार बहुत प्रसन्न हुए। एमडीएम की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर बच्चों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने शिक्षण स्टाफ को निर्देश दिया कि बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करें साथ ही उन्हें स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण के महत्व के बारे में भी बतायें। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए तकनीक का उपयोग करने की व्यवस्था को शीघ्र ही लागू कराया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक विजय कुमार आनन्द, महा प्रबन्धक राज्य बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम डा. मनोज शुक्ला, उप जिलाधिकारी नानपारा डा. संतोष उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एडीटी प्रोग्राम अश्विन देशमुख, आपरेशनल हेड रूपेश सिंह, डीटीएम डा. पियूष नायक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *