बहराइच 10 अगस्त। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा ने जनपद के समस्त अनुदानित एवं मान्यता प्राप्त मदरसों के प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रीय पर्व स्वतन्त्रता दिवस (15 अगस्त) को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाये। श्री मिश्रा ने सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया है कि 15 अगस्त को प्रातः 08ः00 बजे झण्डा रोहण एवं राष्ट्रगान, तत्पश्चात प्रातः 08ः10 बजे से स्वतन्त्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्वांजलि, स्वतन्त्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला जाये, मदरसों के छात्र/छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीतों का प्रस्तुतिकरण, स्वतन्त्रता दिवस की पृष्ठभूमि तथा स्वतन्त्रता संग्राम में भाग लेने वाले स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों/शहीदों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ मदरसा परिसर में छात्रों द्वारा वृक्षारोपण, राष्ट्रीय एकता पर आधरित सांस्कृतिक कार्यक्रम/खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन तथा मिष्ठान का वितरण किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि उत्कृष्ट श्रेणी के कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करते हुए विवरण उनके कार्यालय को 03 दिवस के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






