बहराइच 09 अगस्त। ‘‘भारत छोड़ो आन्दोलन’’ की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में 09 अगस्त को वृक्षारोपण महाकुम्भ का आयोजन कर 22.00 करोड़ पौधों का रोपण किये जाने के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए जनपद बहराइच में आवंटित लक्ष्य 4220137 के सापेक्ष लगभग 43 लाख 75 हज़ार 439 पौधों का रोपण किया गया। विकास खण्ड तेजवापुर के ग्राम कटहा में आयोजित पौधरोपण महाकुम्भ का शुभारम्भ जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी खाद्य एवं रसद आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन आलोक कुमार ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पौध रोपण कर किया। इस अवसर पर लगभग 04 हेक्टेयर भू-भाग पर फैले ‘अटल उपवन’ में मौजूद अधिकारियों, जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर के शिक्षक व छात्र-छात्राओं, ग्रामवासियों व अन्य द्वारा लगभग 10 हज़ार पौधे रोपित किये गये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पौधरोपण के लिए नामित नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी उदासीनता का नतीज़ा है कि आज हमारे बीच से प्राकृतिक संसाधन गायब होते जा रहे हैं या उनका स्वरूप न्यून से न्यूनतम होता जा रहा है। यह स्थिति मानव जाति के लिए खतरे की घंटी है। हम यदि अब नहीं संभले तो शायद ही प्राकृति हमें दूसरा अवसर प्रदान करे। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी शम्भु कुमार के नेतृत्व में पौधरोपण के लिए किये गये अभिनव प्रयोग से पौधों को संरक्षित रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी योजना के लाभार्थियों से पौधरोपण कार्यक्रम को जोड़ देने से पौधों के जीवित रहने की संभावना कई गुना बढ़ गयी है। श्री कुमार ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अधिक से अधिक पौध रोपित कर उन्हें संरक्षण प्रदान करने की अपील की। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि ‘अटल उपवन’ को जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर द्वारा गोद लिये जाने से यहाॅ पर रोपित किये गये पौधों को एक नहीं बल्कि हज़ारों की संख्या में अभिभावक मिल गये हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण एवं मौसम के सन्तुलन के लिए पौधरोपण से अच्छा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। श्री कुमार ने कहा कि अटल उपवन को ईको पार्क के रूप विकसित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से जहाॅ एक ओर सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों एवं किसानों को जोड़ा गया वहीं जन सहभागिता भी सुनिश्चित करने के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, चिकित्सालयों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर वृहद स्तर पर पौध रोपण कराया जा रहा है। प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह ने पौधरोपण कार्यक्रम के सम्बन्ध में बताया कि पौधरोपण के लक्ष्य 4220137 को पूरा करने के लिए लगभग 55 लाख पौधे तैयार किये गये थे। श्री सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद अन्तर्गत विकास खण्ड जरवल में गाॅधी उपवन स्थापित किया जा रहा है। डीएफओ श्री सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त मनरेगा शेषमणि सिंह ने किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महसी एस.एन. त्रिपाठी, कैसरगंज के रामजीत मौर्य, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी, जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर के शिक्षक व छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। डीएफओ श्री सिंह ने बताया कि पौधरोपण महाकुम्भ के दौरान वन विभाग बहराइच द्वारा 1512010, कतर्नियाघाट द्वारा 95000, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 1791800, उद्यान विभाग द्वारा 179168, राजस्व व पंचायती राज विभाग द्वारा 178420-178420, आवास विकास (डूडा) व पुलिस विभाग द्वारा 5680-5680, औद्योगिक विकास द्वारा 6100, नगर विकास द्वारा 24538, लोक निर्माण द्वारा 24714, सिंचाई विभाग द्वारा 28600, कृषि द्वारा 57443, रेशम द्वारा 7308, पशुपालन द्वारा 7900, सहकारिता द्वारा 7200, उद्योग द्वारा 6943, विद्युत द्वारा 6320, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा द्वारा 71672-71672, प्राविधिक व उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 10983-10983, श्रम द्वारा 1789, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11983, रेलवे द्वारा 7763, परिवहन द्वारा 1680, रक्षा विभाग द्वारा 3378 तथा प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों द्वारा 60302 पौधों का रोपण कर वृक्षारोपण महाकुम्भ में अपने हिस्से आहूति प्रदान की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






